PET के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की 24 अगस्त को संपन्न हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम जल्द जारी हो सकता है। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्तियां वेबसाइट पर दर्ज करा दी हैं। आयोग के अनुसार पीईटी का रिजल्ट सितंबर अंत तक या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को दो पालियों में किया था। परीक्षा के लिए 20 लाख 72 हजार 903 अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म भरा था। परीक्षा में 85 फीसद यानी करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा प्रदेश 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक अब परिणाम घोषित करने की तैयारियां की जा रही हैं। रिजल्ट आने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।