खेल

वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआइ के लिए यूएई में होने वाला टी20 विश्व कप काफी महत्वपूर्ण है। बीसीसीआइ की मेजबानी में होने जा रहे इस टी20 विश्व कप को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहती है। यहां तक कि अब सामने आ गया है कि विराट कोहली की कप्तानी के लिए भी ये मेगा इवेंट एक तरह से डेडलाइन की तरह है, क्योंकि वे इसके बाद सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है।

                 विराट कोहली सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले हैं। इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं।

टी20 विश्व कप जीतने के इरादे बीसीसीआइ ने पहले ही जाहिर कर दिए हैं, क्योंकि टीम इंडिया के चयन के साथ-साथ बीसीसीआइ ने पूर्व कप्तान एमएस धौनी को भी मेंटर के रूप में शामिल किया है, जिनका क्रिकेटिंग दिमाग शातिर माना जाता है। हालांकि, अब टीओआइ की रिपोर्ट की मानें तो टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कमान मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button