उत्तर प्रदेशराज्य

शिक्षक भर्ती के लिए 199 पदों पर आवेदन शुरू

स्वतंत्रेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 199 स्थाई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों के पास वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से 30 सितम्बर तक आवेदन का मौका है। भर्ती यूजीसी 2018 के रेगुलेशन और हाल ही में जारी नए शासनादेश के अनुसार होगी। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

डीन रिक्रूटमेंट प्रो. मनुका खन्ना ने बताया कि विश्वविद्यालय ने भर्ती के लिए 89 असिस्टेंट प्रोफेसर,70 एसोसिएट प्रोफेसर और 42 प्रोफेसर के पदों पर आवेदन का विवरण जारी किया गया है। सामान्य और ओबीसी के लिए 1500 रुपए तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विषयवार पदों का ब्योरा भी अपलोड कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button