शरारत पर प्रधानाध्यापक ने दी ‘थर्ड डिग्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित छात्र का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने पर हर कोई नाराजगी जता रहा है। हालांकि, इस मामले में अबतक पीड़ित छात्र के परिवारजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। विभाग के अधिकारी इस घटना से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
मामला ऊंचाहार कोतवाली के हटवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। गांव के गुरुदेव शरण का सात वर्षीय बेटा शिवम कक्षा तीन का छात्र है। मंगलवार की सुबह वह स्कूल गया था। वापस लौटा तो उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। अभिभावक का कहना है कि प्रधानाध्यापक संदीप कुमार मौर्य ने बच्चे की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी पीठ पर निशान पड़ गए। घर आने पर उसने आपबीती सुनाई। इसी दौरान किसी ने पीड़ित छात्र से बात कर वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्र स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा डंडे से मारने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।