उत्तर प्रदेशराज्य
राजधानी में आज मेगा वैक्सीनेशन डे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच लखनऊ में आज मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शासन ने 86,400 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग को दिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का प्लान बनाया है। इस अभियान में कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों प्रकार की वैक्सीन का इस्तेमाल करते हुए लाभार्थियों को पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं, डेंगू की रोकथाम के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है।
प्रदेश में 7.75 करोड़ यानी 28.8% लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कम से कम एक डोज लग चुकी है। 5.7% लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। वर्तमान में महज 235 एक्टिव केस हैं। इसमें से 26 एक्टिव केस लखनऊ के हैं।