उत्तर प्रदेशराज्य
पैतृक निवास ले जाया गया निजी सचिव का शव
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल के शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास गुलाल खेड़ा मलिहाबाद में शनिवार को किया जाएगा। शुक्रवार देर रात में पोस्टमार्टम कराने के बाद पूलिस ने शव परिवारजन को सौंप दिया था।
शनिवार सुबह पीड़ित परिवार शव लेकर गुलाल खेड़ा पहुँचा। इस मामले में अभी तक पीड़ित परिवार ने लखनऊ पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर हुसैनगंज कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके बाद लखनऊ पुलिस आगे की विवेचना करेगी और आरोपितों से पूछताछ कर उनके बयान लेगी।