LDA ऐशबाग में खाली कराएगा करोड़ों रुपये का भूखंड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा को अब रैन बसेरा बनाने में कोई रुचि नहीं है। लविप्रा ने ही दिंसबर 2020 की लविप्रा बोर्ड मीटिंग में रैन बसेरा बनाने का प्रस्ताव तैयार करवाया था। रैन बसेरा बनने के बाद नगर निगम को हैंडओवर करने की तैयारी थी। अब यह योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। वहीं लविप्रा अस्पताल बनाएगा या नहीं इस पर भी कोई निर्णय नहीं हो सका है। वहीं ऐशबाग स्थित करोड़ों रुपये की नजूल जमीन जरूर खाली कराई जाएगी।
नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि ऐशबाग में नजूल की जमीन करीब 35 हजार वर्ग फिट है। इस पर सालों से अवैध रूप से लोग बसे हैं, इन्हें यहां से हटाया जाएगा। वर्तमान में यहां बसे लोगों को अवगत कराया जा चुका है, अब सितंबर मे ंयहां स्थानीय पुलिस की सहयोग से बुलडोजर चलाने की तैयारी है। उन्हाेंने बताया की लविप्रा की जद में आने वाली जो भी नजूल की छोटी बड़ी जमीनें हैं, उन्हें खाली कराने की योजना है। वर्तमान में कई सौ करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई जा चुकी हैं। इसमें हनुमान सेतु, ऐशबाग, सीतापुर रोड सहित कई जमीने हैं। उन्होंने बताया कि जमीन खाली होने के बाद कोई निर्णय किया जाएगा कि जमीन का उपयोग किस चीज में किया जाए। उनके मुताबिक जमीन पर निर्णय शासन स्तर से होना है। लविप्रा की भूमिका जमीन खाली कराने तक है।