उत्तर प्रदेशराज्य

चार दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;‘राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर उनके लखनऊ में भ्रमण एवं प्रवास के चलते गुरुवार से रविवार तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। गुरुवार को राष्ट्पति विशेष विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे। सुबह नौ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों का डायवर्जन जारी रहेगा। बुधवार को यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी।

            राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चार दिवसीय प्रवास के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी।
  • अमौसी एयरपोरर्ट वीआइपी तिराहे से वीआइपी गेट को
  • बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर
  • डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
  • बीबीएयू अंडर पास चौराहे से विव गेट नम्बर एक की ओर
  • बीबीएयू कैंटीन तिराहे से आडिटोरियम की ओर
  • बीबीएयू से स्टैच्यू और आडिटोरियम की ओर
  • रमाबाई मैदान पुलिस चौकी से शहीद पथ तिराहा व रैन बसेरा से बीबीएयू गेट नम्बर एक की ओर
  • शहीद पथ से कानपुर रोड होकर रमाबाई मैदान और बीबीएयू की तरफ
  • रायबरेली रोड से मोहनलालगंज, उतरेठिया होकर शहीदपथ की ओर
  • सुलतानपुर से गोसाईगंज कस्बे के रास्ते अहिमामऊ शहीद पथ की तरफ
  • बंदरियाबाग से राजभवन की ओर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चार दिवसीय प्रवास के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिस रूट से राष्ट्रपति की फ्लीट निकलेगी उधर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आस पास ऊंची इमारतों पर वाच टावर बनाए जाएंगे

Related Articles

Back to top button