उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से बेहतर हो रहे हालात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। राज्य के 14 जिलों में अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

                              24 घंटों में मिले 28 नए कोरोना संक्रमित केस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में कहा कि कोविड के खिलाफ अब तज की लड़ाई में टीके की महत्ता स्वयं सिद्ध है। इसके दृष्टिगत, प्रदेशवासियों को टीका-कवर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। इस महीने लगभग एक करोड़ 60 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है। उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने अब तक छह करोड़ 42 लाख 36 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। सेकेंड डोज के लिए विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button