क्या मथुरा में आई कोरोना की तीसरी लहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मथुरा के फरह ब्लॉक के 3 गांव में हालात भयावह हैं। यहां महज 4 दिन के अंदर बुखार के चलते 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि 180 से ज्यादा लोग बीमार भी हैं। जिनका मथुरा के अलावा आगरा और भरतपुर में इलाज चल रहा है। ब्लॉक का कोंह गांव सबसे ज्यादा प्रभावित है। लोगों में इस बात का भी डर है कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं है?
इस बीच, मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को टीम-9 की बैठक में अफसरों को जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तुरंत प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम जाकर हर तरह की जांच करे। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। मथुरा के अलावा फिरोजाबाद के शहरी इलाकों में भी कई लोगों के बीमार होने की खबर है। मुख्यमंत्री ने यहां भी जांच करने को कहा हे।
मथुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। CMO ऑफिस के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव का दावा है कि यह मौसमी वायरल फीवर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं।