उत्तर प्रदेशराज्य

60 मेधावियों को मिला स्वर्ग पदक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति के 60 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा जबकि ओपन कैटेगरी में 70 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। कुलपति प्रो.संजय सिंह के निर्देशन में एक बार फिर मंगलवार को समारोह की रिहर्सल की गई। बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो.कमान सिंह ने बताया कि दीक्षा समारोह में वर्ष 2019-20 के कुल 1420 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

       आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक के कुल 423 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी जिसमें 262 छात्र और 161 छात्राएं हैं ।

स्नातक के कुल 423 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी जिसमें 262 छात्र और 161 छात्राएं हैं । परास्नातक के 815 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी जिसमें 416 छात्र और 399 छात्राएं हैं। एमफिल के 37 विद्यार्थियों में 10 छात्र और 27 छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। 127 शोधार्थियों में पीएचडी की उपाधि मिलेगी। इसमे 74 छात्र और 55 छात्राएं शामिल हैं। 132 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा जिसमे 91 छात्राएं हैं। मेडल 15 स्नातक, 43 परास्नातक नौ एमफिल, एक पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी और एक मेडल डिप्लोमा कोर्स के लिए दिया जाएगा। इस बार आरडी0 सोनकर पुरस्कार विवि की इतिहास विभाग की छात्रा अंजू रावत को मिलेगा। ओपन कैटेगरी में कुल 70 और अनुसूचित जाति व जनजाति के 60 मेधावियों को स्वण पदक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button