सोमवार सुबह मिले 10 नए संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश में सोमवार सुबह 10 नए पॉजिटिव केस मिले।इससे पहले रविवार को 14 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और 53 मरीज रिकवर हुए।जबकि कोरोना से रविवार को प्रदेश में कोई मौत नही हुई।यूपी में अभी 373 एक्टिव केस शेष रह गए हैं।अब तक 7 करोड़ 05 लाख 76 हजार 94 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है।प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 97 हजार 910 सैंपलों की जांच की गई है।
प्रदेश के 60 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,13 जिले रहे कोरोना मुक्त
प्रदेश में अलीगढ़,औरैया, बदांयू, हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, श्रावस्ती, महोबा, संत कबीर नगर, कासगंज, शामली और मिर्जापुर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।रविवार को प्रदेश के 58 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।प्रयागराज,लखनऊ, बाराबंकी व ललितपुर इन सभी जिलों में 2-2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।