राजनीतिराष्ट्रीय

पीएम मोदी आवास योजना के तहत बनाए गए घरों का करेंगे उद्घाटन, लाभार्थियों से कर रहे बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्य प्रदेश में बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हो गई है। सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे और योजना के कुछ लाभार्थियों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

पीएम मोदी बड़े ही मजाकिया और दोस्ताना तरीके से लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के एक गांव के रहने वाले नरेंद्र ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की मदद से मुझे पक्का मकान मिल गया है। उन्होंने बताया कि कच्चे मकान के कारण सांप के काटने से बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी इस योजना का लक्ष्य हमारी बहनों का सशक्तिकरण करना भी है।

हितधारकों से बातचीत के दौरान एक लाभार्थी गुलाब सिंह ने बताया कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत एक लाख 20 हजार रुपये की मदद मिली थी और साथ ही 16 हजार रुपये दिहाड़ी के मिले और बाकी भाईयों ने मदद की सरकार की इस पहल से हमें पक्का मकान मिल गया है। 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि 2022 तक गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह 2022 तक देश में हर परिवार को घर देने के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक और महत्वपूर्ण कदम है। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत बनाए गए ये घर इस बात का प्रमाण हैं कि कोरोना महामारी भी विकास कार्यों को रोक नहीं पाई|

जानकारी के लिए बता दें कि PMAY शहरी और ग्रामीण गरीबों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए 2015 में शुरू की गई भारत सरकार की एक आवास पहल है। PMAY का लक्ष्य मार्च 2022 तक दो करोड़ किफायती घर बनाना है।

Related Articles

Back to top button