योगी कल विधानभवन में फहराएंगे तिरंगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : खतरनाक आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित आतंकियों के साथ ही प्रतिबंधित सिख संगठन की धमकी के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ देश की 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को विधानभवन प्रांगण में ध्वाजारोहण करेंगे। आतंकी संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी है। इसके साथ ही सिख संगठन ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी धमकी दी है। इन सबके बीच में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को उत्तर प्रदेश में बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को विधान भवन प्रांगण में ध्वाजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद अलकायदा के आतंकियों के उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की धमकी को देखते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के सभी शहरों में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम हैं।