उत्तर प्रदेशराज्य

15 अगस्त को पुलिस कर्मियों को मिलेगा मेडल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इस बार 15 अगस्त देश के पुलिसकर्मियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन एक्सीलेंस विवेचना के लिए देश के 152 पुलिस कर्मियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021’ से नवाजा जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के 10 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इसमें लखनऊ के ACP पद पर तैनात श्वेता श्रीवास्तव का भी नाम है। जिन्होंने अपनी विवेचना से शातिर अपराधियों को जेल ही नहीं पहुंचाया, बल्कि जमानत तक नहीं होने दी।

                   गोमतीनगर ACP 2007 बैच की PPS अफसर श्वेता श्रीवास्तव को भी मिलेगा सम्मान।

2007 बैच की PPS अफसर श्वेता श्रीवास्तव लखनऊ के गोमतीनगर ACP के पद पर तैनात हैं। इन्होंने मीरजापुर, रायबरेली व बाराबंकी जिलों में CO सिटी पद पर रहते हुए 2 दर्जन से ज्यादा दहेज उत्पीड़न, पशुतस्करी और ठगी के मामलों में आरोपियों को जेल भिजवाया है। इनकी विवेचना के चलते धोखाधड़ी व पशुतस्करी के आरोपियों की जमानत सुप्रीम कोर्ट तक से नहीं हो सकी।

यूपी के इन लोगों को मिलेगा पदक

  • इंस्पेक्टर नीता रानी
  • इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह
  • इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र
  • इंस्पेक्टर अशोक कुमार
  • इंस्पेक्टर संजय नाथ तिवारी
  • इंस्पेक्टर अरुण कुमार पाठक
  • इंस्पेक्टर राम प्रकाश यादव
  • सब-इंस्पेक्टर घनश्याम शुक्ल
  • सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार
  • ACP श्वेता श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button