अब सड़कों पर नहीं आएगा मंडी का कूड़ा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मंडी का कूड़ा सड़कों पर इधर-उधर फैला न नजर आए, इसके लिए अब ठोस तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंडी प्रशासन कूड़ा निस्तारण के लिए एक प्लांट लगाने जा रहा है। इससे खाद बनाई जाएगी। आए हुए इस वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को इंस्टाल करने के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। सीतापुर नवीन मंडी स्थित रहतू बाजार में गेट नंबर तीन पर इसे लगाया जाएगा। इस प्लांट की कीमत करीब 45 लाख रुपये है। अगले माह तक यह प्लांट चालू हो जाएगा। अफसरों का कहना है कि प्रदेश की मंडियों में कूड़ा से खाद बनाए जाने वाला यह पहला प्लांट है। इससे काफी लाभ होने की उम्मीद है।
गंदगी से मिलेगी राहत, बनेगी खादः इस प्लांट के लगने से एक तो मंडी के आसपास की गंदगी में कमी आएगी। इसके अलावा हरवक्त सड़क पर कूड़े का फैलाव इधर-उधर कम हो जाएगा। यही नहीं, इस कूड़े का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए किया जाएगा।