पंचायत चुनाव अप्रैल – मई तक होने के आसार
उत्तर प्रदेश मे होने वाले त्रि -स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है | पहले चरण मे वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण आगामी पहली अक्टूबर से शुरू हो सकता है |
इस बाबत आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा गया ,जिसमे
आगामी 15 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम मे बूथ लेबर ऑफिसर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टेशनरी आदि की खरीद के लिए ट्रेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए खरीद का काम सम्पन करवाने को कहा गया | इसे ‘ B .L .O किट भी कहा जाता है | वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम करीब साढ़े तीन महीने चलेगा | इसमें ग्रामीण इलाकों मे घर – घर जाकर बूथ लेबल ऑफिसर परिवार के सदस्यों मे 18 साल से अधिक उम्र के लोगो का सत्यापन करेंगे , इसके साथ ही वर्ष 2015 से अब तक मृत या दूसरे राज्य चले गए और डुप्लीकेट वोटरों के नाम भी हटाए जायेगे | यही नहीं वर्ष 2015 से पहली जनवरी 2021 तक ग्रामीण इलाकों मे 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए वोटर भी शामिल किये जायेगे | वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव मे करीब 11 करोड़ 80 लाख वोटर थे | पिछले 5 वर्षो मे इसमें 10 % की बढ़ोतरी मानी जा रही है | इस लिहाज से इस बार की नई वोटर लिस्ट लगभग 13 करोड़ वोटरों की बनने की उम्मीद है |