70 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी कांग्रेस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस प्रदेश में पार्टी के जिला और ब्लाक अध्यक्षों की ट्रेनिंगग पूरी करने के बाद अब न्याय पंचायत समितियों, वार्ड और ग्राम पंचायत समितियों के अध्यक्षों को चुनावी जंग जीतने के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षित करेगी। पार्टी का इरादा 70 हजार कार्यकर्ता को चुनावी समर के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण हासिल करने वाले इन ‘योद्धाओं’ को कांग्रेस यह समझाएगी कि पिछले 30 वर्षों में उप्र की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है।
तीन दशकों के दौरान चुनावों में कांग्रेस बूथ मैनेजमेंट के मोर्चे पर मात खाती रही है। वहीं हाल के वर्षों में चुनाव में इंटरनेट मीडिया के बढ़ते दखल ने भी पार्टी को इस दिशा में गंभीरता से कदम बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव के मुताबिक पार्टी इसके लिए प्रदेश में 675 प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 300 विधानसभा क्षेत्रों पर नजरें गड़ाए है। लिहाजा 300 प्रशिक्षण शिविर इन 300 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किये जाएंगे। 300 प्रशिक्षण शिविर प्रदेश के 300 ब्लाक में आयोजित किये जाएंगे जबकि 75 शिविर सूबे के 75 जिलों में होंगे। प्रशिक्षण शिविर में बूथ मैनेजमेंट और चुनाव में इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल पर खास फोकस होगा।