उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा में यूपी का सबसे बड़ा पार्क बनाने की तैयारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मथुरा में वृन्दावन के पास ग्राम सुनरख के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर सौभरि वन (नगर वन) मथुरा की विकास परियोजना के संबंध में उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के सभागार में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वृन्दावन के गांव सुनरख के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रजातियों के 76,875 पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधों के रखरखाव के लिए चयनित स्थल पर प्रजाति वार ब्लॉकों की कांटेदार तारों से बाड़बंदी की जाएगी। इसके अलावा चयनित स्थल पर खम्भों पर कांटेदार तार से घेराबंदी करके 4 वाच टावर भी बनाए जाएंगे। जिनका काम मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण कराएगा।

       सौभरि वन में भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रजातियों के 76,875 पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा।

जल्दी ही चयनित स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप और वन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ये फैसला लिया गया।

Related Articles

Back to top button