अंत्योदय कार्ड घारकों के लिए खुशखबरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अब यूपी में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का लाभ। प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सरकार प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंत्योदय कार्ड धारकों को भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरह ₹5 लाख तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट के फैसले को किया गया लागू- जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितंबर 2018 में लागू किया गया था। इसके बाद 2019 में यूपी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की गई। दो दिन पहले कैबिनेट में यह फैसला हुआ था कि प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़ा जाए। आज इसकी शुरुआत कर दी गई है।