उत्तर प्रदेशराज्य
जेल पुलिस के चयनित अभ्यर्थियों के लिए सूचना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए भर्ती किये गए 3638 जेल वार्डर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि चयनित वार्डरों की सूची उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जेल विभाग को भेज दी गयी है। इसमे वार्डर 3012 पुरुष और 626 महिला जेल वार्डर शामिल हैं। सूची में अंकित चयनित जेल वार्डरों को नियुक्ति पत्र जारी करने और कारागारों पर उनकी तैनाती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इन तारीखों पर मुख्यालय पहुंचना होगा
- 6 अगस्त- मुख्यालय स्तर पर गठित समिति चयनित अभ्यर्थियों को जेल आवंटित करने का काम मंडलवार, कारागारवार पूरा कर लेगी।
- 7 से 14 अगस्त- चयनित बंदी रक्षक अपनी आवंटित जेल के मंडल कारागारों के वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सामने सभी मूल अभिलेखों और प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट करेंगे।
- 16 से 24 अगस्त- मंडल जेलों के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रिपोर्ट कर चुके बंदी रक्षकों का मेडिकल परीक्षण कराकर मेडिकल रिपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र, सेल्फ एफिडेविट सहित अन्य अभिलेखों को चेक करके नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। सेल्फ एफिडेविट में अंकित होगा कि प्रमाण पत्रों में कोई गड़बड़ी होने पर उनका चयन तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा सकेगी।
-
- 3 सितंबर- नियुक्ति पत्र पा चुके जेल वार्डरों का चरणबद्ध ढंग से 45 दिन का फिजिकल ड्रिल एवं प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा।