ऑनलाइन तमंचा बेचने वाले गैंग का खुलासा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ऑनलाइन तमंचा बेचने के साथ मारपीट की सुपारी लेने वाले भाई ऑफ हरदोई और डीके खलनायक गैंगे के 4 सदस्यों को दबोच लिया। ये गैंग 8 महीने से सोशल साइट के जरिए ऑनलाइन तमंचा बचते थे। गैंग के सदस्यों पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस आरोपियों की लंबे समय से तलाश कर रही थी।
युवाओं ने बनाया अपना गैंग
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि, ये गैंग ऑनलाइन तमंचे बेचने के साथ साथ लोगों को मारने की सुपारी लेता थे। काफी समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ में पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही गैंग से जुड़े अन्य लोगो की भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है। युवाओं ने मिलकर भाई ऑफ हरदोई और डीए खलनायक गैंग बनाया था।
पैसा लेकर निपटाते थे दूसरों के झगड़े
गैंग के सदस्य लोगों से पैसा लेकर उनके झगड़े निपटाते थे। इसके अलावा वो लोगों को ऑनलाइन हथियार भी बेचते थे। गैंग में एक दर्जन से अधिक युवा जुड़े हैं।