तेंदुए के खौफ में लगा ली फांसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई में खुदकुशी का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। तेंदुए के खौफ में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। दरअसल, 21 लोगों के परिवार के बीच घर में एक तेंदुआ घुसा। पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम आई लेकिन वह पकड़ न सकी। तेंदुआ कहीं छुप गया। सीढ़ियों के जरिए किसी तरह पूरा परिवार मकान से बाहर आया तो घर के एक सदस्य ने सोमवार सुबह बाग में जाकर फांसी लगा ली।
टीम नही पकड़ पाई तो दहशत में था हरदोई के सांडी कस्बे के नवाबगंज में तेंदुए की तलाश में ऑपरेशन चल रहा है। सुनील बाजपेई के मकान की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद भी यहां तेंदुआ नहीं मिला। इससे परेशान और दहशत में आकर सुनील के बड़े भाई शिव कुमार बाजपेई ने इस घटना के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के पास एक बाग में लटका हुआ मिला। तेंदुए के हमले के बाद उनके पत्नी और बच्चे भी उसी घर में कैद हो गए थे जहां पर तेंदुए के होने की लोग आशंका जताई जा रही थी।