नेपाल भेजे 24.5 लाख के पुराने ग्लव्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नेपाल के एक व्यापारी ने पिछले दिनों 24.5 लाख रुपए के ग्लव्स खरीदे थे। ऑर्डर देने के करीब एक महीने बाद ग्लव्स के 5 हजार बॉक्स उसके पास पहुंचे भी, लेकिन वो सब पुराने और इस्तेमाल किए हुए थे। उसने एक के बाद एक कई बॉक्स खोलकर चेक किया लेकिन, सभी बॉक्स में पुराने ग्लव्स थे। लाखों रुपए देने के बाद आर्डर पर पुराने और खराब ग्लव्स मिलने पर व्यापारी ने यूपी डीजीपी से कंपनी के मालिक की शिकायत की है।
नेपाल के व्यापारी सरोज कुमार चंद ने बताया कि, उन्होंने लखनऊ की बुद्धा इंटरप्राइजेज को ग्लव्स का आर्डर दिया था। 4 जून को उन्होंने कंपनी के बैंक खाते में 24 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके बदले बुद्धा इंटरप्राइजेज को 5 हजार बॉक्स नेपाल भेजने थे। एक महीना बीतने के बाद जब दिए गए पते पर बॉक्स का ट्रक पहुंचा, तो उन्होंने बॉक्स चेक किया। बॉक्स में नए की जगह, पुराने इस्तेमाल किए ग्लव्स रखे थे।
लगाए कंपनी पर गंभीर आरोप
व्यापारी सरोज कुमार चंद ने बताया कि, समर्थ होटल वेयर्स नाम से उनकी एक फर्म है। फर्म के जरिए वो अपना व्यापार भारत के साथ ही करते हैं। वो होटल इंडस्ट्री और मेडिकल (सर्जिकल) से संबंधित सामान लखनऊ से ही लेते हैं। कभी कोई शिकायत नहीं हुई। पिछले दिनों कोविड 19 को लेकर उन्होंने ग्लव्स के 5 हजार बॉक्स का ऑर्डर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि, बुद्धा इंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश टेकरीवाल ने उनके साथ धोखेबाजी की है। नए की जगह उन्होंने पुराने इस्तेमाल किए ग्लव्स दे दिए। जो किसी काम के नहीं हैं। सरोज कुमार ने आरोपी के खिलाफ यूपी डीजीपी से लिखित शिकायत की है। वहीं, इंडियन एंबेसी में शिकायत करने की बात कही है।