उत्तर प्रदेशराज्य

अभी बच्चों के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से प्रशासनिक काम के लिए स्‍कूल खुल गए हैं। सरकार ने केवल टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्‍टाफ को स्‍कूल आने की इजाजत दी है। बच्‍चों को अभी ऑनलाइन ही क्‍लास अटेंड करने के लिए कहा गया है। यूपी सरकार ने स्कूल खुलने से संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि कक्षा 1 से 12 तक के सभी परिषदीय और निजी स्कूल अगले आदेश तक अभी बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से प्रशासनिक काम के लिए स्‍कूल खुल गए हैं। सरकार ने बच्‍चों को अभी ऑनलाइन ही क्‍लास अटेंड करने के लिए कहा गया है

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगभग डेढ़ साल से विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को भी नहीं कराया गया। ऐसा यूपी बोर्ड के सौ साल के इतिहास में पहली बार हुआ है। जब एक तरह से सभी छात्रों को जनरल ढंग से उत्तीर्ण किया जा रहा है। अब 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को हटा लिया गया है। सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सरकार का मानना है कि जब तक बच्चों का टीकाकरण नहीं शुरू हो जाता तब तक स्कूल खोलने का जोखिम नहीं लिया जा सकता है। ज्यादातर अभिभावकों भी इस बात से सहमत हैं।

Related Articles

Back to top button