मनोरंजनराज्य

‘ड्रग्स से लिंक निकला तो हमेशा के लिए छोड़ दूंगी मुंबई’

कंगना रनोट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को तगड़ा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो हर जांच के लिए तैयार हैं। अगर उनका कोई लिंक निकला तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी।

 समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अनिल देशमुख ने कहा- ”एमएलए सुनील प्रभु और प्रताप सरनाइक द्वारा दाख़िल अर्ज़ी का जवाब देते हुए मैंने विधानसभा में मैंने उत्तर दिया कि कंगना की अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप थी, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो (कंगना) ड्रग्स लेती थीं और उन पर भी ऐसा करने के लिए दबाव बनाती थीं। मुंबई पुलिस इसकी डिटेल्स की जांच करेगी।”

कंगना ने करारा जवाब दिया महाराष्ट्र के गृहमंत्री के इस बयान का ट्विटर पर लिखा- ”मैं मुंबई पुलिस और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर यह उपकार करके बहुत खुश होऊंगी। मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए। मेरी कॉल रिकॉर्ड चेक की जए

किसी ड्रग पैडलर से मेरा लिंक निकलता है तो मैं अपनी भूल स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी। आपसे मिलने के इंतज़ार में।” सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना लगातार मुखर हैं। इसको लेकर वो शुरू से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और पक्षपात का मुद्दा उठाये हुए हैं। इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने पर कंगना ने ट्विटर के माध्यम से अपने अनुभव बताये थे।

शिव सेना सांसद संजय राउत से भी ज़ुबानी जंग की वजह से कंगना सोशल मीडिया की चर्चा में बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button