लॉकडाउन समाप्त -कोरोना को ले कर सरकार का एतिहासिक फ़ैसला
लखनऊ में कोरोना वायरस को ले कर सरकार का ये एतिहासिक फ़ैसला है,कि सप्ताह में सातो दिन बाजार खुला रहेगा और लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है , आप की जान अब आप के है हवाले है जहा आये दिन लोग कोरोना संकर्मित हो रहे है वही लोग चिंता मुकत नज़र आ रहे है किसी को कुछ अब पड़े ही नहीं है आज मरीज इतने हो गए है की इलाज के लिए हॉस्पिटल में बेड तक नहीं है।
जब 20 से 30 केस थे तब पूरा लॉकडाउन लगा हुआ था ३ महीने का पर अब एक भी महीने का नहीं हफ्ते के २ दिन से एक दिन हो गए है पर अब सरकार को किसी के नहीं पड़ी है अब आप का जीवन आप के ही हाथ में आ गया है आपन बचाव करना है खुद ही आप को अब कही न रोक है न अब लॉकडाउन का डर है जिससे जो करना है अब कर रहा है।
जो लोग Comments मे ये लिखते हैं की ये सिर्फ़ एक Fever है, इससे कुछ नहीं होता है, उनसे हम Request करते है की वो एक बार किसी कोरोना अस्पताल घूम आए और देखे वहाँ क्या हाल है, लोगों का।जो आज लोग कोरोना वायरस के चपेट में है उनको एक बार देखे आज उनकी हालत आखिर है क्या वो लोग घर आने को परेशान है इसलिए आप लोग से विनती करते है अभी कोरोना गया नहीं है इसलिए अब भी इससे डरे और ठीक से अपना और अपने घर वालो का ख्याल रखे