उत्तर प्रदेशराज्य
पेड़ गिरने से पति-पत्नी और बच्चे की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने भी 12 जिलों के लिए यलो और 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू भी हो गई है। अचानक मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है।

वहीं, लखनऊ में बारिश भी रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई है। आगरा में आंधी-बारिश से पीपल का पेड़ गिर गया। उसके नीचे दबकर दंपती और उनके एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा घायल है। राहत-बचाव का काम चल रहा है।