उत्तर प्रदेशराज्य

घर बैठे 15 दिन में कराएं चरित्र व किराएदार का सत्यापन कमिश्नरेट की वेबसाइट से होंगे ये फायदे

पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को अपनी वेबसाइट लांच की। अब लोग घर बैठे चरित्र और किराएदार सत्यापन करा सकते हैं। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक चरित्र सत्यापन के लिए लोगों को तीन से चार माह का इंतज़ार करना पड़ता था। हालांकि अब इस सुविधा से महज एक सप्ताह से 15 दिन के भीतर लोगों को चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा। कोरोना कॉल में वेरिफिकेशन के लिए लोगों को पुलिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया था। लखनऊ पुलिस ने वेबसाइट पर ‘आपकी सेवा हमारा लक्ष्य’ टैग लाइन दिया है।

800 लोगों ने कराया वेरिफिकेशन

पिछले एक माह से पुलिस वेबसाइट का ट्रायल कर रही थी। इस दौरान करीब आठ सौ लोगों ने 30 दिन के भीतर प्रमाण पत्र हासिल किया। ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए लोगों को 50 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अलग अलग माध्यमों से शुल्क जमा करने की सुविधा दी गई है। पुलिस को अब तक कुल 40 हजार रुपये मिले हैं। पूर्व में वेरिफिकेशन कराने के लिए लोगों को लंबी भागदौड़ करनी पड़ती थी और इस दौरान करीब तीन से चार माह का समय लग जाता था। हालांकि अब किसी थाने से वेरिफिकेशन में देरी होती है तो सम्बंधित थानेदार को नोटिस भेजकर उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

राजधानी में लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर कुल 12188 सीसी कैमरे लगाए हैं। इन सभी कैमरों को डायल 112 से जोड़ा जाएगा। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन कैमरों में कितने खराब हैं ताकि लोगों से इन्हें ठीक कराने की अपील की जा सके। इन कैमरों के अलावा लखनऊ पुलिस और दृष्टि की ओर से लगाए गए कैमरे भी 112 से जुड़ेंगे। इससे कोई अपराधिक घटना होने पर पुलिस कंट्रोल रूम से ही उस रुट के सभी कैमरे खंगाल लेगी। लखनऊ पुलिस भविष्य में बैंकों में लगे कैमरों की भी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button