उत्तर प्रदेशराज्य

रेल ट्रैक के पास मिला लिपिक का शव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोतवाली नगर के करौंदिया रेलवे क्रॉसिंग के पास संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के लिपिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या है या हादसा इस बात का राजफाश अभी नहीं हो सका है। पुलिस सभी बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर के लिपिक जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू अपनी पत्नी व चार साल की बेटी के साथ शहर के विवेक नगर में रहते थे। वह वर्ष 2008 में वह बीएड डिपार्टमेंट में बतौर लिपिक भर्ती हुए थे। उनके एक छोटे भाई सेना में हैं।

कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

कोरना काल में शासन के निर्देश पर इस समय महाविद्यालय में स्टाफ की उपस्थिति 50 फीसद रखी गई है। इस वजह से जितेंद्र आखिरी बार गुरुवार को ड्यूटी पर गए थे। सोमवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए निकले एक व्यक्ति ने देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है। फौरन उसने इसकी जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी। मौके पर नगर कोतवाल संदीप राय भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने ट्रैक के आसपास गहनता से छानबीन की, लेकिन मौके से कुछ भी सुराग नहीं मिल सका।

कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। मृत जितेंद्र के सहयोगी व भूगोल विभाग के क्लर्क डॉ सुरेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि जितेंद्र तिवारी हंसमुख स्वभाव के थे। उनमें किसी भी प्रकार का तनाव नहीं था, वो आत्महत्या नहीं कर सकते। ऐसे में पुलिस हत्या के बिंदु से भी पड़ताल करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button