यूपी में 5649 व लखनऊ में 950 कोरोना वायरस से संक्रमित नए केस मिले
उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 1,30,464 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में 5649 पॉजिटव केस मिले हैं। अभी तक राज्य में कुल 66,31,318 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है, जिसमें कुल 2,71,932 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें अभी तक 2,05,731 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 56 और लोगों की मौत के साथ अभी तक कुल 3976 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस बढ़कर 62144 हो गए हैं। सूबे में इस समय सर्वाधिक 8643 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। यहां सोमवार को कुल 950 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर 3939 एक्टिव केस कानपुर में हैं और तीसरे नंबर पर 3443 प्रयागराज में हैं। कानपुर और प्रयागराज में क्रमशः 342 और 288 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 1,30,464 लोगों की कोरोना जांच में 5,649 (4.3 फीसद) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह केंद्र सरकार द्वारा तय पांच फीसद के न्यूनतम मानक से भी कम है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में अब तक कुल 2,71,932 लोग आए, जिसमें 2,05,731 (75.6 फीसद) ठीक भी हो गए। बीते 24 घंटे में 56 और लोगों की मौत के साथ यह खतरनाक वायरस अब तक कुल 3976 लोगों की जान ले चुका है, जबकि एक्टिव केस अब 62,144 हैं। प्रदेश में अब तक 66,31,318 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना से जिन 56 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के 15, वाराणसी के पांच, कानपुर के चार, प्रयागराज व झांसी के तीन-तीन, बरेली, सहारनपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी व मऊ के दो-दो, गोरखपुर, अलीगढ़, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बहराइच, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, बदायूं, ललितपुर, फर्रुखाबाद, औरैय्या, अंबेडकरनगर व हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
पीजीआइ में भर्ती हुए कैबिनेट मंत्री : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना एसजीपीजीआइ के कोरोना अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह होम आइसोलेशन में थे। सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें भर्ती कराया गया है।