जॉब्स

दो दिन के लिए शिक्षा विभाग के सेक्टर 9 व 19 के कार्यालय बंद, कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लिया निर्णय

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सोमवार और मंगलवार के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय सेक्टर 9 और 19 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि डीईओ हरबीर आनंद के देहांत के बाद रविवार को सेक्टर 9 और 19 के कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों का कोविड 19 टेस्ट करवाने के निर्देश जारी हुए थे। जिसमें पहले ही दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट में डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन रविंदरजीत सिंह बराड़ और डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन राजेंद्र कौर पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी रिपोर्ट सोमवार शाम तक जारी होनी है। रविवार को ही पूरे विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए निर्देश जारी हुए थे।

शिक्षा सचिव ने टेस्ट कराने के दिए थे निर्देश

डीएससी और डीडीएससी के पॉजिटिव आने के बाद रविवार रात को ही कार्यालय बंद करने के निर्देश शिक्षा सचिव सरप्रीत सिंह गिल द्वारा दिए गए हैं।

डीइओ ऑफिस में अभी तक मिल चुके हैं नौ कोरोना के केस

डीइओ के देहांत के बाद सेक्टर 19 में अभी तक आठ कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस अकाउंट ब्रांच में है। इसे देखते हुए शहर के स्कूलों में भी डर का माहौल बना हुआ है, क्योंकि 11वीं और नर्सरी से आठवीं कक्षा के एडमिशन के लिए अकाउंट ब्रांच लगातार काम कर रही है और स्कूल के टीचर्स उनके संपर्क में आ रहे हैं। सेक्टर 19 के कार्यालय में फोर्स ब्रांच और स्कॉलरशिप ब्रांच भी है। इन सभी कार्यालयों में 60 से 70 कर्मचारी काम कर रहे थे जो कि रोजाना कार्यालय भी आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button