टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर भागा युवक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक हुंडई शोरूम में कार खरीदने के बहाने से एक पहुंचा। हुंडई आइ-20 कार पसंद की और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी आदि लेने की औपचारिकता पूरी की। दो सेल्समैन के साथ टेस्ट ड्राइव लेने के बाहने कार लेकर निकाला और रास्ते में तमंचे के बल पर डरा-धमकाकर गाड़ी से उतार दिया। इसके बाद कार लेकर फरार हो गया।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के एलआरपी रोड स्थित एकेसी हुंडई शोरूम का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर एक सिख युवक आया। उसने एक हुंडई आइ-20 कार खरीदने की बाबत बातचीत की और कार का ट्रायल लेने की इच्छा जताई। शोरूम के कर्मचारियों ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी आदि लेने की औपचारिकता पूरी करने के बाद सेल्समैन के साथ उस युवक को गाड़ी का ट्रायल लेने भेज दिया। यह लोग गाड़ी का ट्रायल देने के लिए पीलीभीत बस्ती मार्ग पर नकहा की ओर गए। नकहा के पास पहुंचने पर उक्त युवक सिख युवक ने तमंचा दिखाकर साथ गए दोनों सेल्समैन को डरा-धमकाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया। इसके बाद उस आरोपित युवक ने दोनों सेल्समैन के मोबाइल फोन भी छीन लिए और कार लेकर नकहा की ओर ही आगे भाग गया। वारदात की सूचना शोरूम मालिक को मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन सूचना पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ शोरूम पहुंचे। पीलीभीत बस्ती राजमार्ग के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। साथ ही हाईवे के पेट्रोल पंपों पर भी घटना की सूचना देकर अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी। एसपी विजय ढुल भी घटना की सूचना मिलने पर शोरूम पहुंचे और मामले की जानकारी ली।