लखनऊ में पांच के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये
राजधानी में साइबर जालसाज सक्रिय हो गए हैं। मड़ियांव क्षेत्र में पांच लोगों के बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ितों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
केशवनगर निवासी अनुज मिश्रा का अलीगंज स्थित यूनाइटेड बैंक में खाता है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उन्होंने ऑनलाइन गूगल पे-ई-वॉलेट से ट्रांजेक्शन किया तो वह फेल हो गया। ट्रांजेक्शन में दिक्कत होने पर उन्होंने कस्टमर में फोन किया। वहां बात होने के बाद खाते से 20 हजार रुपये निकल गए। मैसेज आने पर जानकारी हुई। फिर केंद्र पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो कस्टमर केयर ने इंकार कर दिया। इसी तरह रहीमनगर निवासी शिवानी के खाते के 49 हजार रुपये, त्रिवेणीनगर की रचना श्रीवास्तव के खाते से 5500 रुपये, चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले अजय द्विवेदी के खाते से 31 हजार उड़ाए। इसके अलावा अलीगंज निवासी अंकित के एटीएम की क्लोनिंग कर 10 हजार रुपये साइबर जालसाजों ने उड़ा दिए।