उत्तर प्रदेशराज्य

लीकेज सिलेंडर से घर में लगी आग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बिजनौर रोड पर गैस सिलेंडर लीकेज से रविवार रात निजी कंपनी कर्मचारी बृज मोहन सिंह झुलस गए। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बृजमोहन को निकाला। वहीं, बचाव में दौड़े पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपनी छत से कूदा तो वह भी घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

              रविवार रात वह घर पहुंचे। किचन में वह गैस चूल्हा जला रहे थे तभी एकाएक आग लग गई।

 

रविवार रात वह घर पहुंचे। किचन में वह गैस चूल्हा जला रहे थे तभी एकाएक आग लग गई। आग की चपेट में पड़ोस में रखा केमिकल से भरा ड्रम भी आ गया। जिससे आग और विकराल हो उठी। बृजमोहन आग की लपटों में फंस गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाला प्रदीप मौर्या बचाव में दौड़ा और आनन फानन वह अपनी छत से बृजमोहन की छत पर कूद गया जिससे उसके पैर में चोट लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने फायर फाइटिंग शुरू की और किसी तरह से आग की लपटों में फंसे बृजमोहन को निकाला।गंभीर रूप से झुलसे बृजमोहन और घायल प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अस्पताल में भर्ती बृजभान की हालत नाजुक बताई जा रही है। एफएसओ सरोजनीनगर नगर ने बताया कि केमिकल के संपर्क में आने से आग विकराल हो गई थी।

Related Articles

Back to top button