सहायक पदों के लिए निकाली भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनियों में से एक मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिढानी लिमिटेड) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए फ्रेश विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा कल, 7 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंटेटशन और टर्नर ट्रेड में सहायक के कुल 11 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
जो उम्मीदवार मिढानी सहायक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तीसरे सप्ताह के दौरान 19 फरवरी और 20 फरवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना होगा और 11 बजे के बाद इंट्री नहीं दी जाएगी
मिश्र धातु निगम लिमिटेड में सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएसी (12वीं) के बाद सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में उम्मीदवार के पास कम से कम 4/5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए