उत्तर प्रदेशलखनऊ

सम्पन हुआ थाना दिवस

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :आज दिनांक 23 -01 -2021 को थाना दिवस के अवसर पर नगराम थाने व मोहनलालगंज
तहसील की सयुक्त टीम द्वारा इंस्पेक्टर मोहम्मद अजरफराजस्व टीम की अगुवाई में सभी फरियादियो की शिकायते ,जमीन विवाद को पूर्ण रूप से व न्यायउचित मामलो का निस्तारण कराया गया .दूसरे पक्ष को भी थाना बुला कर आपसी बातचीत कर मामलो का निस्तारण कराया .

   थाना दिवस पर नगराम थाने पर मौजूद लोग

 

नगराम कोतवाली में मोहम्मद अजरफ व उनकी टीमों ने कई शिकायतों का निस्तारण किया. थाना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो के लेखपाल भी मौजूद रहे .इंस्पेक्टर मोहम्मद अजरफ ने जनशिकायतों की सुनवाई कर पूर्ण रूप से करवाई कराने के निर्देश दिए और महिलाओं की और मामलो को जल्द से जल्द करवाई करने के निर्देश दिए .

 

शेष शिकायतों के निस्तारण लिए पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई .थाना स्तर पर छोटे-छोटे विवाद ही बड़ा रूप ले सकते हैं.उन्हें समय से निस्तारित कर दिया जाए तो अपराधों पर अंकुश लग सकता है.कई ऐसे मामले पुलिस के सामने आए हैं जिन्हें कंट्रोल किया जा सकता था.

 

 

Related Articles

Back to top button