नए राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ अमेरिका की बागडोर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । अमेरिका की बागडोर बुधवार, 20 जनवरी नए राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ में सौंप दी गई है। इसपर दुनिया भर के शीर्ष नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। इस क्रम में भारत, ब्रिटेन, इजरायल, जर्मनी, कतर समेत दुनिया के कोने कोने से शुभकामनाओं के साथ ही बाइडन प्रशासन के साथ काम करने की इच्छा प्रकट करने वाले संदेश आ रहे हैं।
भारत व पाकिस्तान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के मौके पर बाइडन को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की वे बाइडन के साथ काम करने व अमेरिका-भारत संबंध को मजबूत बनाने के इच्छुक हैं।
वैश्विक गठबंधन का करेंगे पुर्ननिर्माण: बाइडन
शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पिछले चार वर्षो में तहस-नहस कर दिए गए गठबंधनों का पुननिर्माण करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया में अमेरिका को फिर से अच्छाई की अग्रणी ताकत बना सकते हैं।