खेल

रिषभ पंत ने भारत को जिताया ऐतिहासिक टेस्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में एक भी मुकाबला नहीं जीता था, लेकिन 19 जनवरी को भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रिषभ पंत रहे, जिन्होंने चौथी पारी में नाबाद 89 रन की पारी खेली और भारत को मैच ही नहीं, बल्कि सीरीज भी जिता दी। इसके बाद पंत की तारीफ हो रही है, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ब्रिसबेन का नाम बदलने की दलील दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने मैच जिताऊ पारी खेली।

रिषभ पंत ने ब्रिसबेन में शानदार पारी खेली। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर होगा। सहवाग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फोटो शेयर किया है, जिसके ऊपर लिखा है, “आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर” पंत की पारी के बाद इंटरनेट मीडिया पर मीम्स की बौछार हुई, जिसमें एक मीम ये भी रहा, क्योंकि सीएम योगी शहरों का नाम बदलते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button