उत्तर प्रदेशराज्य
सरिया में दो सौ रुपये क्विंटल का और उछाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :तीन महीने पहले आसमान छू रही भवन सामग्री की कीमतों में आंशिक कमी तो आई, लेकिन सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। बीते माह छह सौ रुपये क्विंटल की उछाल के बाद अब इसमें दौ सौ रुपये क्विंटल की और तेजी आई है। अब सरिया 5600 रुपये क्विंटल पहुंच गई है। वहीं बालू, मौरंग व गिट्टी के दामों में अंतर आया है।
मौजूदा दौर में बालू 25, मौरंग 50 और गिट्टी प्रति घनफीट 54 रुपये में है।
वस्तु- कीमत प्रति क्विंटल में पहले -अब
सरिया-5,400- 5,600
भवन सामग्री प्रति ट्रक एक हजार घनफीट -मौजूदा दर रुपये में
- बालू-25,000
- मौरंग-50,000
- गिट्टी-54,000