उत्तर प्रदेश

चीनी ऐप्‍स के बैन पर भारत ने कहा, डिजिटल कंपनियों को करना होगा भारत के नियमों का पालन

18 चीनी ऐप्स को बैन करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि हमारी एफडीआइ के नियम दुनिया में सबसे अधिक काफी खुले हैं। इसमें इंटरनेट और डिजिटल कंपनियां भी शामिल हैं। इनकी जिम्मेदारी है कि भारत के नियम कानूनों का पालन करें। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आगे मिलिटरी और राजनयिक बातचीत होगी। हम शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए मामले के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीन से अपील है कि तनाव कम करने और पीछे हटने के मसले पर गंभीरता से बातचीत करे।

उन्‍होंने कहा कि कुलभूषण जाधव के मसले पर हम राजनयिक माध्यम के जरिए पाकिस्तान के संपर्क में हैं। उसकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। शंघाई कोऑपरेशन काउंसिल की बैठक के लिए मॉस्को दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के अपने समकक्ष से मिलेंगे। चीनी समकक्ष के साथ बैठक की कोई जानकारी नहीं है। हां, हम इस साल के अंत में चतुर्भुज समूह मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करने के लिए तत्पर हैं। उन्‍होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत 13 लाख लोगों को अलग-अलग माध्यमों से भारत लाया गया है। इस मिशन का छठा चरण 1 सितंबर से शुरू हो चुका है। 

Related Articles

Back to top button