केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए -राहुल गांधी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज पोंगल के मौके पर तमिलनाडु के दौरे पर गए। इस दौरान राहुल मदुरै पहुंचे और अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बात याद रखना। मुझसे यह लो। सरकार इन कानूनों (तीन #FarmLaws) को वापस लेने के लिए मजबूर हो जाएगी।
राहुल ने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों की उपेक्षा नहीं कर रही है, बल्कि ये उन्हें नष्ट करने की साजिश है। राहुल गांधी ने आगे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने 2-3 दोस्तों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। वे अपने 2-3 दोस्तों को किसानों का जो भी उसे देना चाहते हैं। यही हो रहा है। राहुल ने आगे कहा कि उपेक्षा बहुत कमजोर शब्द है यह बताने के लिए कि ये सब क्या चल रहा है।