उत्तर प्रदेशराज्य

किसानों की नहीं तो सुप्रीम कोर्ट की तो सुन लें सरकार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को उन्होंने कहा कि सरकार अगर किसानों की बात नहीं सुनती तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट की बात सुनकर कानून वापस ले ले। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बताए कि गरीबों को कोरोना का वैक्सीन कब लगेगा।

वाराणसी से आजमगढ़ जाते समय बाबतपुर हवाई अड्‌डे पर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का जोरदार स्वागत किया।

ओवैसी के सवाल पर की उन्होंने आप पर आरोप लगाया है आपने उनको यूपी आने से रोका था। इस सवाल को अखिलेश यादव टाल गए। उन्होंने कहा कि मुझे जौनपुर पारसनाथ यादव जी के घर जाना है। समाजवादी पार्टी किसानों, युवाओं, बेरोजगारों की लड़ाई लड़ती है। भाजपा अगर धरने पर बैठे किसानों की बात नहीं सुनती तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट की बात सुनकर उसे सभी कानून वापस ले लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button