बेनामी संपत्ति मामले में रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची आईटी विभाग की टीम
स्वतंत्रदेश लखनऊ : रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्तियों से जुड़े मामले में बयान दर्ज करेगी। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. बेनामी संपत्ति से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए आयकर विभाग की एक टीम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची है।
पहले रॉबर्ट वाड्रा कोरोना महामारी के कारण आयकर विभाग की जांच में शामिल नहीं हो पाए थे। आईटी के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है। दरअसल, यह मामला बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।
इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। लंदन में एक फ्लैट को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा की बजाय रॉबर्ट्र वाड्रा का है। यह संपत्ति हथियार डीलर संजय भंडारी से साल 2010 में खरीदा गया था।