उत्तर प्रदेशराज्य
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भीषण ठंड के साथ कोहरा के बाद भी वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है। मेरठ में शनिवार को सुबह तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल भी हैं। इनको मेरठ में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ के गंगानगर थाना के मवाना रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो साथी घायल अवस्था में उपचाराधीन है।