महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की बड़ी तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: लखनऊ में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। इसके तहत शहर भर के हर प्रमुख स्थान और बाजारों में लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला किया गया है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने और कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने बड़ी पहल की है। पुलिस कमिश्नरेट ने शहर के सभी प्रमुख स्थानों की निगरानी के लिए यहां वीडियो सर्विलांस सिस्टम बनाने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत शहर भर के हर प्रमुख स्थान और बाजारों में लगभर 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगवाए जाएंगे कैमरे
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के अनुसार ये सभी कैमरे उन चिन्हित स्थानों पर ही लगेंगे, जहां ज्यादा चैन स्नेचिंग या महिलाओं से जुड़े अपराध हुए हैं। यह सभी कैमरे सेफ सिटी प्रॉजेक्ट के तहत लगवाए जाएंगे। इस कैमरों में के माध्यम से बहुत दूर हो रही घटना पर भी अच्छे आए नजर रखी जा सकती है, साथ ही इनमें अधिक समय तक रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जायेगी।