मेनका व केशव के खिलाफ आप की नारेबाजी
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सांसद मेनका गांधी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। संगठन के जिलाध्यक्ष रवींद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान डिप्टी सीएम पर मीडिया के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।
वहीं मेनका गांधी द्वारा पत्रकारों पर कथित टिप्पणी को लेकर लोगों ने उनसे माफी मांगने की मांग की। लोगों ने कहा कि यदि सांसद अपने कथन को वापस नहीं लेती हैं तो उनके विरोध में जन आंदोलन किया जाएगा। कलक्ट्रेट गेट बंद होने की वजह से आप कार्यकर्ता अंदर नहीं जा सके। सूचना पर सीओ सिटी एससी शुक्ल सहित दूसरे अधिकारी भी वहां पहुंच गए। लोगों ने राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। जिसमें रायबरेली में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का भी मामला उठाया गया है। इस मौके पर राम मिलन तिवारी, बृजेश प्रजापति, प्रमोद सिंह, वैभव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।