एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला कट्टा- कारतूस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्री के बैग में एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद होने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। चेकिंग टीम ने कट्टा बरामद होने की बात CISF कर्मियों को दी। उन्होंने यात्री को सरोजनी नगर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच में जुटी है।
लखनऊ के PGI इलाके के भागीरथी अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहने वाले दिव्यांश तिवारी शनिवार 11 बजे की एयर इंडिया फ्लाइट संख्या 626 से मुंबई जाने वाले थे। चेकिंग के दौरान यात्री का नाम दिव्यांश तिवारी के बैग में देशी कट्टा और दो कारतूस मिले। चेकिंग टीम ने जब दिव्यांश तिवारी से पूछा तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात कहीं।
स्थानीय पुलिस युवक से कर रही पूछताछ
दिव्यांश ने कहा मेरे बैग में ये कहा से आया ये मुझे जानकारी नहीं है। फिलहाल सीआईएसएफ के जवानों ने सरोजनी नगर पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रही है। इंस्पेक्टर सरोजनी नगर का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया युवक से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।