राजनीति

किसानों के समर्थन में आगे आया भारतीय नाट्य संघ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में 23 दिसंबर बुधवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति के बैनर तले आधा दिन के उपवास की अपील करेंगी। किसानों के समर्थन में किए जाने वाले आधा दिन के उपवास में सभी संगठनों और लेखकों कलाकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं कि शामिल होने को लेकर एक अपील की गई। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) महासचिव राकेश कुमार का कहना है कि देश के किसानों के समर्थन में 2 घंटे दर्जनों लेखक संघ के लोग उपवास में शामिल होंगे।

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) महासचिव द्वारा अपील की गई है कि कोल 23 दिसंबर को किसानों के समर्थन में दो घंटे का उपवास रखा जाएगा।

क्या है पूरा कार्यक्रम
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) महासचिव द्वारा अपील की गई है कि, कल 23 दिसंबर को किसान संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने आधे दिन के उपवास की अपील की है। लखनऊ के सभी संगठनों, लेखकों, कलाकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील है कि कल 23 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इप्टा कार्यालय 22 कैसर बाग पहुंच कर उपवास में शामिल हो कर किसान आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करें।

Related Articles

Back to top button