आर्मी मेडिकल कोर में सेवा के लिए आगे आएं युवा डॉक्टर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मंगलवार को 115वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान 114 वें स्थापना दिवस के मेधावियों के मेडल भी प्रदान किया गया। दीक्षा समारोह में टॉपर्स को मेडल दिए गए। वहीं, फाउंडेशन डे में विभिन्न प्रोफेशनल एक्जाम में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को मेडल मेडल मिले। इसमें सर्वाधिक मेडल पर बेटियों का कब्जा रहा।
स्थापना दिवस मंगलवार 11 बजे शुरू हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रूस में बनी स्पुतनिक वैक्सीन जल्द भारत आ रही है। स्वदेशी वैक्सीन की भी तैयारी चल रही है। वायरस का नया स्ट्रेन बड़ा खतरा है। वायरस से जंग वैक्सीनेशन होने तक जारी रहेगी। आर्मी मेडिकल कोर में सेवा के लिए आगे आएं युवा डॉक्टर।
बता दें, केजीएमयू का दीक्षा समारोह 21 दिसंबर को मनाया गया। दीक्षा समारोह में सर्वोच्च मेडल पर कब्जा जमाने वाले 50 फीसद से ज्यादा बेटे हैं। वहीं, स्थापना दिवस में वर्ष 2019 व 2020 के मेधावियों को एक साथ मेडल प्रदान किए गए। इसमें बेटियों का जलवा रहेगा। इसमें 2019 के मेधावियों में 70 फीसदी बेटियां हैं, 30 फीसदी लड़के हैं। 2020 के मेधावियों में 60 फीसदी बेटियां हैं, 40 प्रतिशत बेटों ने बाजी मारी है। वर्ष 2019 में एनआरसी कानून के प्रदर्शन के चलते स्थापना दिवस टाल दिया गया था। शहर में धारा 144 लागू थी।
114वां स्थापना दिवस के मेडल
114वें स्थापना दिवस के 90 मेधावी को मेडल मिले। इसमें एमबीबीएस में नीलांशा वाष्णेय को सबसे ज्यादा चार मेडल व एक बुक प्राइज मिले। उर्जश्वेता सिंह, शुभम, चैताली सिंह, इशा आतम, शुभम जैन, प्रिंसी पूनम, स्वाति रानी, शिवम अरोरा, साल्वी शर्मा, शोभित गर्ग, एश्वर्या, अंशिका अग्रवाल, श्वेता मणि, योगेंद्र मणि, शिखा, आकांक्षा, वैशाली, श्रद्धा, नितिन भारती, स्वाति, सिमरन, श्रूति, विजय राजे, शशांक गुप्ता, संविदा परिहार, अहमद कुजैर, अविरल, प्राज्या, अन्नया, अंकिता, आयुष, त्रिक्षा गौतम, प्रखर, माहीं फातिमा, प्राची पंवार, मानसी, लिपिका अग्रवाल, अनुभव, प्रदीप्ति, गरिमा, रोशनी, लक्ष्य, मानसी, प्रतिमा, आयुष को मेडल दिए गए। डॉ. सुची जैन व पीडियाट्रिक से डॉ. राजीव कुमार को मेडल मिला।
115वें 38 लोगों को अवॉर्ड
एमबीबीएस में कोपल रोहतगी, मोनिका, मयंक कुमार, आकाशदीप, मोहम्मद यासिर, प्रिंसी चौधरी, रफयात, दीशू, नीमेश, राहुल, जसनीत, आशुतोष, विदुषी, श्रेशिता, प्रगति, प्रांजल, सेजल, अन्नया, चिन्मय, खादिजा आमीर, महवीश, आशीष, मेघा, खुशाल, अरूण, प्रगति, दीपक और आस्था गुप्ता को मेडल मिला। वहीं, बीडीएस में छह लोगों को मेडल मिले। इसमें आशीष झा, अफरीन कुदीर, पारुल, गिन्नी, प्रणय, सतेंद्र हैं। वहीं इंदू यादव, श्वेतांबरी, पूजा को सिस्टर अवॉर्ड। वहीं विभा यादव को नर्सिंग का अवॉर्ड मिला।